Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में ब्लैक के बाद बढ़ा व्हाइट फंगस का कहर, अहमदाबाद सिविल में 30 मरीज भर्ती

गुजरात में ब्लैक के बाद बढ़ा व्हाइट फंगस का कहर, अहमदाबाद सिविल में 30 मरीज भर्ती

0
1283

अहमदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर से गुजरात धीरे-धीरे उभर रहा है. लेकिन नई बीमारी ब्लैक और व्हाइट फंगस की चपेट में गुजरात आ गया है. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में सफेद फंगस के 30 मामले सामने आए हैं. सिविल अस्पताल ने माना है कि करीब 30 मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पिछले दस दिनों में रोजाना दो से चार मामले दर्ज हो रहे हैं. Gujrat white fungus

ब्लैक के बाद सफेद फंगस का बढ़ा कहर Gujrat white fungus

इससे पहले अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में भी सफेद फंगस के तीन मामले सामने आए थे. वहीं सिविल कैंपस के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के करीब 450 मरीजों का इलाज चल रहा है. Gujrat white fungus

सिविल अस्पताल के मुताबिक सफेद फंगस के 22 नए मामले सामने आए हैं और 24 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

100 से अधिक रोगियों के दांत, जबड़े और जबड़े निकाले गए Gujrat white fungus

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के दंत अस्पताल को अब तक ब्लैक फंगस की चपेट में आने वाले 102 मरीजों का दांत और जबड़ा निकालना पड़ा है. डेंटल अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, कुल 150 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल 90 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि ब्लैक फंगस की चपेट में आने वाले मरीजों की जान बचाने के लिए मरीजों के अंग को निकालना पड़ता है. Gujrat white fungus

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-flyover-construction-work-completed/