Gujarat Exclusive > गुजरात > गांधीनगर में यूथ कांग्रेस की बेरोजगार यात्रा, पुलिस की हिरासत में कार्यकर्ता

गांधीनगर में यूथ कांग्रेस की बेरोजगार यात्रा, पुलिस की हिरासत में कार्यकर्ता

0
751

गांधीनगर: गुजरात में बढ़ने वाली बेरोजगारी के मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का बेरोजगारी मार्च का आयोजन किया. Gujrat youth congress

यूथ कांग्रेस द्वारा गांधीनगर के सत्याग्रह छावणी से बेरोजगारी यात्रा भी आयोजित की गई थी.

थराद के कांग्रेसी विधायक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत की अगुवाई में यह यात्रा निकलने वाली थी. लेकिन यात्रा निकले इससे पहले मौके पर पहुंची कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया.

यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस ने बोला धावा Gujrat youth congress

यूथ कांग्रेस के ऐलान के बाद गांधीनगर सत्याग्रह छावणी में पुलिस की चुस्त व्यवस्था की गई थी. बेरोजगारी यात्रा में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा हुए थे.

एक जगह पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकठ्ठा होने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.

लेकिन कांग्रेस की यात्रा निकलती उससे पहले पुलिस ने तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. Gujrat youth congress

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज गुजरात में लाखों युवा बेरोजगार हैं राज्य की अंधी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.

लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है. गांधीनगर के अलावा राज्य में विभिन्न स्थानों पर यूथ कांग्रेस ने इसी तरीके की रैली का आयोजन किया था. Gujrat youth congress

जामनगर में भी कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर रोजगार यात्रा का आयोजन कर तत्काल भर्ती की मांग की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-board-exam/