Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे केस पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, कल आएगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे केस पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई हुई पूरी, कल आएगा फैसला

0
244

ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद पर सेशंस कोर्ट से ट्रासंफर होने के बाद आज पहली बार वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई हुई. पुलिस के मुताबिक 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को अदालत कक्ष के अंदर जाने की अनुमति दी गई थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को वाराणसी की जिला जज में सुनवाई शुरू हुई, जिसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में दोनों पक्ष की दलीलों को सनने के बाद फै़सला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी. अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी. इस पर फै़सला कल आएगा. एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-central-government-attack/