Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह को सील करने का दिया आदेश

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह को सील करने का दिया आदेश

0
350

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम आज तीसरे दिन पूरा हो गया. सर्वे टीम कल कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. लेकिन तीसरे दिन हिन्दू पक्ष की ओरे से दावा किया गया कि करीब 12 फीट 8 इंच लंबा शिवलिंग नंदी के सामने मिला है. जिसके बाद हिंदू पक्ष ने शिवलिंग के संरक्षण के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने ज़िला मजिस्ट्रेट, वाराणसी को आदेश दिया है कि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है, उस स्थान को तत्काल प्रभाव से सील कर दें और सील किए गए स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया जाए. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि वर्जित स्थान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने की पूर्ण व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी ज़िला मजिस्ट्रेट वाराणसी, पुलिस कमिश्नर, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी तथा CRPF कमांडेंट वाराणसी की होगी.

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर वाराणसी के ज़िला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट कोर्ट में 17 मई को पेश होगी. आज बहुत संक्षिप्त कार्यवाही होनी थी, वो पूरी हो गई है.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे द्वारा व्यापक स्तर की सुरक्षा व्यवस्था दी गई थी जिसके कई चरण थे. हम लोगों ने पक्षों के साथ लगातार बैठक की, ये कोर्ट का आदेश था जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा थी. शहर में हर थाना स्तर पर लोगों से संवाद करके लोगों के बीच जो भ्रांतियां थी उन्हें दूर किया. ये तीन दिन की कार्रवाई थी, जो आज समाप्त हो गई है. सर्वे आदर्श वातावरण में हुई, जिसमें कानून व्यवस्था की कोई भी स्थिति किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं हुई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-stepfather-rape-minor-girl/