Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम होगा रानी कमलापति, पीएम मोदी करेंगे ऐलान

हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम होगा रानी कमलापति, पीएम मोदी करेंगे ऐलान

0
478

मध्य प्रदेश: देश का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन हबीबगंज एक नए रूप में तैयार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को इसका अनावरण करेंगे. हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने की भी योजना है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रखा जाएगा. राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. राज्य के परिवहन विभाग ने शुक्रवार देर रात गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है.

इसमें कहा गया है कि 16वीं शताब्दी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था. रानी कमलापति ने अपनी आजीवन बहादुरी से आक्रमणकारियों का सामना किया. नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी समेत कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

सीएम ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रखा जाएगा. रानी कमलापति अंतिम हिंदू रानी थी. छल कपट और धोखा देकर उनके राज्य को दोस्त मोहम्मद ने हड़पने का काम किया था. रानी ने जब देखा कि विजय संभव नहीं है तो उन्होंने जल जौहर किया.

नाम कैसे पड़ा

अरबी में हबीब का मतलब प्यारा और खूबसूरत होता है. भोपाल के नवाब की बेगम ने हरियाली और झीलों के बीच बसे इस गांव का नाम हबीबगंज रखा था. 1947 में आजादी के बाद भारतीय रेलवे के पास 55 हजार किलोमीटर का नेटवर्क था. 1952 में प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए रेल नेटवर्क को 6 क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. उसके बाद कई स्टेशन बनाए गए इसमें हबीबगंज भी शामिल था. हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 1979 में बनाया गया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-ranked-third-world-polluted-city/