Gujarat Exclusive > गुजरात > विक्रम ठाकोर के फेसबुक पेज को हैक कर अपलोड किया गया अश्लील फिल्म, सायबर क्राइम ने दर्ज किया मामला

विक्रम ठाकोर के फेसबुक पेज को हैक कर अपलोड किया गया अश्लील फिल्म, सायबर क्राइम ने दर्ज किया मामला

0
502

गुजरात फिल्मों के सुपर स्टार और मशहूर गायक विक्रम ठाकोर के फेसबुक पेज को किसी ने हेक कर पोर्न फिल्म अपलोड कर दिया था. जिसके बाद ठाकोर ने एक वीडियो अपलोड करते हुए अपने चाहने वालों से मांफी मांगते हुए कहा कुछ लोग ऐसा काम कर मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनको छोड़ नहीं जाएगा.

इस मामले को लेकर विक्रम ठाकोर ने अपने नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसा गैर कानूनी हरकत कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मैने इस मामले को लेकर सायबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाया है.

विक्रेम राठोर जैसे प्रख्यात कलाकर के फेसबुक पेज पर इस तरीके की अश्लील वीडियों के अपलोड होने को लेकर लोगों में नाराजगी दिखाई दे रही थी. जिसके बाद विक्रम सामने आकर लोगों को जानकारी दिया कि कुछ लोगों ने उनके फेसबुक एकाउंट हेक कर लिया था. फिलहाल इस मामले को लेकर सायबर क्राइम ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.