Gujarat Exclusive > गुजरात > पांच साल बाद हमीरसर तालाब ओवरफ्लो, सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश

पांच साल बाद हमीरसर तालाब ओवरफ्लो, सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश

0
1591
  • भारी बारिश के कारण हमीरसर तालाब ओवरफ्लो होने से लोगों में खुशी का माहौल
  • हमीरसर तालाब ओवरफ्लो होने से एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान
  • छुट्टी को लेकर कच्छ जिला कलेक्टर ने जारी किया अधिसूचना

Bhuj news:  भुज का हमीरसर तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से कच्छ जिला कलेक्टर ने आज भुज में सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है.

अतीत की परंपरा के अनुसार सिर्फ भुज शहर में अवकाश घोषित किया है. कच्छ जिला कलेक्टर ने राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए 28/9/1970 के आदेश में इस संबंध में एक प्रस्तुति दी है.

पांच साल बाद हमीरसर तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से भुज के लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इस खुशी में ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार, भुज में एक दिन की सार्वजनिक छुट्टी दी गई है.

कच्छ जिला कलेक्टर ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. जिला कलेक्टर के फैसले से कच्छ के लोग दोहरी खुशी का एहसास कर रहे हैं. bhuj news

उन्होंने आदेश में कहा है कि “भुज के मुख्य अधिकारी की 31 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार, भुज शहर में मौजूद हमीरसर तालाब आज ओवरफ्लो हो जाने की वजह से सोमवार को केवल एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है.

यह छुट्टी नेगोशिएबल अधिनियम के तहत नहीं है. इसलिए तमाम आवश्यक सेवाओं को चालू रखने का आदेश दिया गया है.”

यह भी पढ़ें: किरायेदार अब बनेंगे कानूनी मालिक, सीएम रूपाणी का महत्वपूर्ण फैसला

राज्य में सीजन की 113 फीसदी दर्ज हुई बारिश bhuj news

उल्लेखनीय है कि गुजरात में इस साल भारी बारिश हो रही है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में इस सीजन में अब तक 113 फीसदी बारिश हुई है.

राज्य में नियमित वर्षा की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

भारी बारिश के कारण राज्य की ज्यादातर बांध ओरवफ्लो हो गए हैं.

गौरतलब है कि भुज में लगातार दो दिनों से बूंदाबांदी हो रही है. कच्छ में इस साल भारी बारिश दर्ज की गई है. bhuj news

बीत पांच सालों के बाद भुज शहर में मौजूद हमीरसर तालाब ओवरफ्लो होने की वजह से भुजवासी दोहरी खुशी का एहसास कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-news-update/