उत्तराखंड चुनाव से पहले हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया. हरक सिंह रावत ने 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से बगावत की थी. बीते दिनों रविवार को बीजेपी ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. पार्टी के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको मंत्रिमंडल से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि इससे बड़ी माफी क्या हो सकती है कि प्रदेश में 10 मार्च को पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मुझे लगेगा कि मैंने माफी मांग ली. उस दिन मुझे सबसे ज़्यादा खुशी होगी. अमित शाह ने कहा था कि दोस्ती नहीं टूटनी चाहिए मैंने अंतिम समय तक दोस्ती नहीं तोड़ी.
कांग्रेस नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने हरक सिंह का पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि भाजपा में एक भगदड़ सी मची हुई है. आज एक पूर्व मंत्री और एक पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं. हमने अपने खून पसीने से पार्टी को आगे बढ़ाया है, हमारे भाग्य का फैसला हाईकमान तय करेगा.
बीजेपी से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत ने बीते दिनों कहा था कि मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता था तो मैं बीजेपी को 4 साल पहले ही छोड़ देता. मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है. मैं सिर्फ काम करना चाहता था. मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है. हरक सिंह रावत ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया. मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-elections-priyanka-gandhi-big-statement/