Gujarat Exclusive > यूथ > क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत

क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत

0
866

वडोदरा: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का उनके घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. hardik pandya father passes away

बडोदरा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने इस खबर की पुष्टि की.

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता की मौत hardik pandya father passes away

पिता के निधन की जानकारी मिलने के बाद वडोदरा टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर घर के लिए रवाना हो गए है.

क्रुणाल पांड्या के स्थान पर केदार देवधर को वडोदरा टीम का कप्तान बनाया गया है.

पिता की कोशिशों से मिली कामयाबी

गौरतलब है कि हार्दिक और क्रुणाल के पिता हिमांशु पांड्या सूरत में कार फाइनेंस करने का बिजनेस चलाते थे. hardik pandya father passes away

लेकिन अपने बच्चों का क्रिकेट जगत में उज्जवल भविष्य बनाने के लिए वह सूरत को छोड़कर वडोदरा रहने आ गए थे. उस वक्त हार्दिक की उम्र 5 साल थी.

वडोदरा आने के बाद हार्दिक और क्रुणाल दोनों को पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे की एकेडमी में उनके पिता ने दाखिल कराया था. hardik pandya father passes away

उल्लेखनीय है कि वनडे, टी -20 और टेस्ट यानी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी उपयोगिता साबित करने वाले हार्दिक पांड्या ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है.

दोनों पांड्या भाइयों ने एक साथ क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश किया और जल्द ही प्रसिद्धि प्राप्त की. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-mandir-news/