Gujarat Exclusive > यूथ > हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा से की सगाई, नये साल का किया शानदार आगाज

हार्दिक पांड्या ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा से की सगाई, नये साल का किया शानदार आगाज

0
1012

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2020 की शुरुआत में कुछ ऐसा किया है, जिससे उनकी कई महिला फैन्स का दिल टूट गया है. 1 जनवरी 2020 को हार्दिक पांड्या ने अपनी सगाई की खबर फैन्स के साथ शेयर की है. हार्दिक ने सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविच के साथ सगाई कर ली है और इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वहीं नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने दुबई में सगाई की.

हार्दिक पांड्या ने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान 01.01.2020 #engaged’ हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. 31 दिसंबर की शाम नताशा के साथ शेयर की हुई फोटो में हार्दिक उनका हाथ थामे नजर आ रहे थे. हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर कर नए साल की बधाई दी थी. दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

View this post on Instagram

 

Forever yes 🥰💍❤️ @hardikpandya93

A post shared by 🎀Nataša Stanković🎀 (@natasastankovic__) on

हार्दिक और नताशा को लेकर अगस्त 2019 से खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में जलवा दिखा चुकी नताशा के लिए हार्दिक पांड्या ने वोट भी मांगे थे. नए साल की बधाई देते हुए हार्दिक ने नताशा स्टेनकोविच के साथ तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो के शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन दिया है- मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत.