Gujarat Exclusive > गुजरात > RSS के चेले सरदार पटेल का नाम मिटने की कर रहे कोशिश: हार्दिक पटेल

RSS के चेले सरदार पटेल का नाम मिटने की कर रहे कोशिश: हार्दिक पटेल

0
1562

अहमदाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम का नाम बदले जाने पर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. Hardik Patel agitated over renaming stadium

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इसे सरदार पटेल का अपमान करार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने संघ पर आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के चेले सरदार पटेल के नाम को मिटाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.  स्टेडियम का नाम बदले जाने पर सिलसिलेवार ट्वीट कर हार्दिक पटेल ने स्टेडियम का नाम बदले जाने के फैसले को सवालों के घेरे में खड़ा किया है.

भाजपा सरदार पटेल के नाम को मिटाने की कर रही कोशिश Hardik Patel agitated over renaming stadium

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पहला ट्वीट कर लिखा “भारत रत्न, लोह पुरुष सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था और उसी कारण आरएसएस के चेले सरदार पटेल का नाम मिटाने का हर संभव प्रयास कर हैं. Hardik Patel agitated over renaming stadium

बाहर से मित्रता पर भीतर से बैर, यह व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से हैं. एक बात याद रखिएगा की सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.”

गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी- हार्दिक पटेल Hardik Patel agitated over renaming stadium

हार्दिक पटेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं?

सरदार पटेल के नाम पर मत माँगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं. गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी.”

गौरतलब है कि 1982 में मोटेरा के नाम पर स्थापित और 2016 में सरदार पटेल के नाम पर नए स्टेडियम बनाने का वादा किया गया था. 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन पर सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में ही नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम आयोजित किया गया था. Hardik Patel agitated over renaming stadium

लेकिन अब इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है. आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जब क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया, तो उसकी तख्ती पर नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम लिखा था.

हैरानी की बात है कि सरदार पटेल स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर होने वाले प्रोग्राम में नामकरण का कहीं भी कोई उल्लेख नहीं किया गया था. Hardik Patel agitated over renaming stadium

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sardar-patel-stadium-renamed/