नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ रहे विरोध प्रदर्शन अब धीरे-धीरे हिंसक रुप अख्तियार कर रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस और लोगों के बीच की झड़प को मद्देनजर रखते हुए और तनावपूर्ण स्थिति पर काबू पाने के लिए भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. ऐसे में आज विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर मामले में दखल देने की मांग की है.
वहीं गुजरात कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है. हार्दिक पटेल ने चर्चित शायर राहत इंदौरी का एक शेर ट्वीट किया है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदोस्तान थोड़ी है. इसी के साथ हार्दिक ने यह भी लिखा कि मुझे लगता है थोड़ा वक्त लग जाएगा कुछ लोगों को यह बात समझने में कि यह हिंदोस्तान किसी के बाप का नहीं हैं, जय हिंद.
सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में,
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी हैं।
– राहत इन्दौरी साहबमुझे लगता है थोड़ा वक़्त लग जाएगा कुछ लोगों को यह बात समझने में की यह हिन्दोस्तान किसी के बाप का नहीं हैं। जय हिंद
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2019
इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था, ‘बीजेपी जब विपक्ष में थी तब सत्ता हासिल करने के लिए दंगे करवाती थी और आज जब सत्ता संभाल रही है तो जनता को गुमराह करने के लिए दंगे करवा रही है. बीजेपी का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं होता, भारत जलाओ पार्टी होता है.