मेरठ के सीटी एसपी का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोल दिया है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं. इतना ही नहीं देश में इन दिनों जो माहौल बना है उसे लेकर भी कुछ लोग मोदी सरकार पर धर्म के आधार पर सियासत करने का आरोप लगा रहे हैं.
ऐसे में अब गुजरात के पटेल समुदाय को आरक्षण दिलवाने को लेकर आंदोलन शुरु करने वाले और अब गुजरात कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल भी बीजेपी पर धर्म के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. अक्सर वह अपनी बात को रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हार्दिक पटेल बीजेपी की सांप्रदायिक सियासत को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं. हार्दिक पटेल ने सवाल करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा.
“अगर धर्म खतरे में होता तो महाराणा प्रताप का सेनापति मुसलमान और अकबर का सेनापति हिन्दू नहीं होता”. यहां धर्म खतरे में नहीं बल्कि कुर्सी खरते में हैं इसलिए बीजेपी धार्मिक आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.
हार्दिक पटेल ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा कि ” मैं हिन्दू हूं लेकिन बेवकूफ नहीं. मोदी और उनकी सरकार गलत फैसले लेती रहे और मैं अंजान बनकर समर्थन में कूद जाऊं ऐसा मूर्ख हिन्दू नहीं”.
गौरतलब हो कि हार्दिक पटेल अक्सर बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं और अपनी बात को लोगों और सरकार के सामने रखने के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं. हार्दिक इस नये पोस्ट पर तरह-तरह का लोग फीडबैक दे रहे हैं.