Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच, हार्दिक पटेल की मांग बुलाई जाए संयुक्त दल की बैठक

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच, हार्दिक पटेल की मांग बुलाई जाए संयुक्त दल की बैठक

0
852

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार एक के बाद एक फैसले ले रही है. Hardik Patel calls all-party meeting

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. राज्य में कोरोना मामलों की दैनिक संख्या हर दिन 2 हजार के करीब पहुंच गई है.

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है.

संयुक्त दल की बैठक बुलाने की मांग

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच ट्वीट कर लिखा “गुजरात में आज से एक साल पहले कोरोना महामारी की स्थिति जैसे थी वैसी ही आज हैं.

पिछले पाँच दिन से लगातार दो हज़ार के आसपास कोरोना के मरीज़ मिल रहे हैं. Hardik Patel calls all-party meeting

मैंने पहले भी कहा था, आज भी कहता हूँ की गुजरात सरकार संयुक्त दल की बैठक बुलाए, इस विपरीत परिस्थिति के ख़िलाफ़ सब साथ मिलकर लड़े.”

गुजरात में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज Hardik Patel calls all-party meeting

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबित सूरत नगर निगम में 501 नए मामले दर्ज किए गए थे. Hardik Patel calls all-party meeting

इस दौरान गुजरात में जिन 7 लोगों की मौत हुई, उनमें से सूरत कॉर्पोरेशन में 4, महिसागर में 2 और अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई.

वहीं ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 551, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 164, राजकोट कॉर्पोरेशन में 146 और सूरत में 127 नए संक्रमित मिले हैं.

सिर्फ 6 दिनों में 10 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज Hardik Patel calls all-party meeting

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में 25.30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. 5 दिन पहले यानि 20 मार्च को 1565 कोरोना के नए मामले सामने आए थे.

जो आज बढ़कर 2 हजार के करीब पहुंच गए हैं. एक दिन में गुजरात में कभी भी इतने मामले सामने नहीं आए हैं.

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है लेकिन कोरोना पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. Hardik Patel calls all-party meeting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-police-mask-new-experiment/