Gujarat Exclusive > गुजरात > किसानों के प्रदर्शन पर हार्दिक पटेल का ट्वीट, कहा- सरकार किसानों को बना रही उल्लू

किसानों के प्रदर्शन पर हार्दिक पटेल का ट्वीट, कहा- सरकार किसानों को बना रही उल्लू

0
898

गांधीनगर: केंद्र की मोदी सरकार लागू तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ 62 दिनों से दिल्ली में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 जनवरी को किसानों का विरोध हिंसक बन गया.

किसानों ने लाल किले तक पहुंच गए और अपने संगठन का झंडा लहरा दिया. Hardik Patel Farmer Movement

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों से अपील की है कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है. राहुल के बाद हार्दिक पटेल ने भी किसानों से हिंसा नहीं करने की अपील की है.

हार्दिक पटेल ने किसानों से की अपील

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने जहां एक तरफ किसानों से हिंसा नहीं करने की अपील की, वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों को बदनाम करना चाहती है. Hardik Patel Farmer Movement

 

सरकार किसानों को बना रही है उल्लू Hardik Patel Farmer Movement

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा “हिंसा किसी भी आंदोलन का हल नहीं है लेकिन सरकार को शांतिपूर्ण आंदोलन का हल निकालना चाहिए था.

किसान पिछले दो महीने से शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, तब किसानों को उल्लू बनाया जा रहा था. अभी के हालात में किसान नहीं असामाजिक लोग शामिल है.

क्योंकि सरकार किसानों को बदनाम करना चाहती हैं.” Hardik Patel Farmer Movement

मिल रही जानकारी के अनुसार किसानों ने टैक्टर मार्च को पुलिस द्वारा तय रूट से अलग जाने पर हंगामा हो गया है. पुलिस हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.

दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबर आ रही है. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया है. Hardik Patel Farmer Movement

मिल रही जानकारी के अनुसार किसान लाल किला, इंद्रप्रस्थ मेट्रो में घुस गए हैं जिसकी वजह से कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-pass-leader-custody/