Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस गुजरात में सरकार क्यों नहीं बना सकती? हार्दिक पटेल ने दिया जवाब

कांग्रेस गुजरात में सरकार क्यों नहीं बना सकती? हार्दिक पटेल ने दिया जवाब

0
1289
  • भाजपा पैसे के जोर पर शासन करती है
  • गुजरात में गुंडागर्दी की राजनीति
  • युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए

गांधीनगर: गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दिनों राजस्थान के दौरे पर हैं. गुजरात सरकार पर हार्दिक पटेल ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि रूपाणी सरकार पैसे के जोर शासन कर रही है. Hardik Patel Government Gujarat

इतना ही नहीं इस मौके हार्दिक पटेल ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले गुजरात विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल कर गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी. Hardik Patel Government Gujarat

हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार पर बोला हमला

यहां पत्रकारों से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. जब उनसे सवाल किया गया कि नरेंद्र मोदी के केंद्र में जाने के बाद गुजरात में कांग्रेस सत्ता में क्यों नहीं आ सकी?

इसका जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी के राज में गुंडागर्दी की राजनीति चल रही है. बीजेपी पैसे के जोर पर राज कर रही है.

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया. केवल 10 से 12 सीटें कम होने से कांग्रेस सरकार नहीं बना सकी थी. Hardik Patel Government Gujarat

अगले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी शानदार कामयाबी

हार्दिक पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले विधानसभा चुनाव में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

इसके साथ ही हार्दिक ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार आने के साथ ही पूरे देश में यह संदेश जाएगा कि पीएम मोदी धर्म की राजनीति कर रहे हैं. Hardik Patel Government Gujarat

देश में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर राजनीति होनी चाहिए. इन मुद्दों पर कांग्रेस हमेशा से काम करती है. भाजपा सरकार किसानों और गरीबों के साथ अन्याय कर रही है.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की पोती की सगाई में भीड़, क्या कर रही थी तापी जिला पुलिस: गुजरात हाईकोर्ट

इसके साथ हार्दिक पटेल ने युवाओं से राजनीति में आगे आने का आह्वान किया. हार्दिक ने कहा युवाओं को स्वच्छ राजनीति के लिए आगे आना चाहिए.

राजस्थान में पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने का अच्छा मौका है. Hardik Patel Government Gujarat

राजस्थान में पहुंचे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने रामदेवरा मंदिर में बाबा रामदेव की समाधि का दर्शन किया.

यहां पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने देश में शांति और समृद्धि और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की. Hardik Patel Government Gujarat

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmed-patel-children-politics/