Gujarat Exclusive > गुजरात > इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर जमकर बरसे हार्दिक पटेल, लगाए कई गंभीर आरोप

इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पर जमकर बरसे हार्दिक पटेल, लगाए कई गंभीर आरोप

0
395

अहमदाबाद: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधा. वह कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पहली बार एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने कल गर्व के साथ इस्तीफा दे दिया है. एक कार्यकर्ता अच्छा करने की भावना से पार्टी में शामिल होता है. हार्दिक पटेल ने कहा कि 2015 से 2019 तक उन्होंने कई लोगों के अधिकारों के लिए ईमानदारी से आंदोलन किया.

2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया. लोगों की आवाज उठाने के लिए राजनीति में आने का फैसला किया और 2019 में कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. लेकिन अब पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मैं अभी भाजपा पार्टी में नहीं हूं और जाने का कोई फैसला अभी तक नहीं लिया है.

हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस में मुझे कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. क्या कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक सजावट का सामना है. दो साल तक किसी ने मुझे एक कार्यकारी के रूप में कोई जिम्मेदारी नहीं दी. आज मैं खुले मन से चर्चा करने आया हूं. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी जातिवादी राजनीतिक दल है. कांग्रेस लोगों का इस्तेमाल कर उनको फेंक देती है. नरहरि अमीन, चिमनभाई पटेल जैसे लोगों को कांग्रेस ने हटा दिया था. कांग्रेस में सच बोलने वाले लोगों को बदनाम कर दिया जाता है.

जब मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ था तब कांग्रेसी नेता मेरी तारीफ करते थे और कहते थे कि आप जैसे युवा नेता की हमें जरूरत है. जब कोई कांग्रेस विरोधी बयान देता है तो उसे गद्दार करार दिया जाता है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व सांसद जब चले गए क्या पार्टी को इसके बारे में सोचने की जरूरत नहीं थी. गुजरात में पार्टी को केवल पांच से सात लोग ही चलाते हैं. मेरे इस्तीफे के बाद कई लोगों ने मुझे फोन किया और बधाई भी दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-vadodara-yuva-shivir/