Gujarat Exclusive > गुजरात > हार्दिक पटेल खुद को बताया ‘आंदोलनजीवी’, MP मोदी के बयान को अटलजी का अपमान बताया

हार्दिक पटेल खुद को बताया ‘आंदोलनजीवी’, MP मोदी के बयान को अटलजी का अपमान बताया

0
844

गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस नेता और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल का नाम बदलकर ‘आंदोलनजीवी’ हार्दिक पटेल कर दिया है.

दरअसल सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेसी नेताओं पर नए कृषि कानून पर यू-टर्न लेने पर जमकर हमला बोला था. Hardik Patel PM Modi counterattack

सदन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’. वकील, छात्रों, मजदूरों के आंदोलन में ये लोग नज़र आते हैं. Hardik Patel PM Modi counterattack

ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं और आंदोलन से जीने के लिए रास्ते खोजते रहते हैं. उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरना शुरू कर दिया है.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर किया पलटवार H

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए उनके इस बयान को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अपमान करार दिया. Hardik Patel PM Modi counterattack

हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा ” हम सब के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी आंदोलन के दौरान संसद तक बैलगाड़ी से जाया करते थे, आज मोदी जी ने उन्हें भी आंदोलनजीवी कह दिया.

अटल जी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.” Hardik Patel PM Modi counterattack

सरकार के अड़ियल रवैये से पैदा हो रहे आंदोलनजीवी H

PM मोदी के बयान पर तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संयुक्ता किसान मोर्चा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह किसानों का अपमान है.

संगठन के नेता दर्शनपाल ने कहा कि भाजपा और उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन नहीं किया और वे हमेशा आंदोलन के खिलाफ रहे हैं.

वे आंदोलन के नाम आज से आज भी डरते हैं. सरकार के अड़ियल रवैये के कारण अधिक आंदोलनजीवी पैदा हो रहे हैं. Hardik Patel PM Modi counterattack

सदन में पीएम मोदी के संबोधन के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा.

देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा. देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी. Hardik Patel PM Modi counterattack

प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/election-incharge-tamradhwaj-sahu-gujrat-met/