अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलती रहती है. यह भाजपा की एक स्वभाविक प्रक्रिया है. लेकिन उनके इस्तीफे पर गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने हमला बोला है. हार्दिक ने कहा कि सीएम का चेहरा बदलकर गुजरात में भाजपा अपने नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है.
गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए यह सब कर रही है. लोगों को होने वाली परेशानी की वजह से लोगों की सीएम के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही थी इसलिए चुनाव से ठीक पहले सीएम बदलकर लोगों की नाराजगी को कम करने की कोशिश की जा रही है.
विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गुजरात सरकार बिल्कुल नाकाम साबित हुई है. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा ने रूपाणी को बली का बकरा बना दिया. मैं पहले से कहते आया हूं कि रूपाणी सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए चेहरा बदल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में गुजरात की जनता इसका जवाब देगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-cm-vijay-rupani-resigns/