Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर रोक, बढ़ते कोरोना संकट की वजह से फैसला

हरिद्वार में मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर रोक, बढ़ते कोरोना संकट की वजह से फैसला

0
502

भारत में एक बार फिर से कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. दैनिक मामलों में दर्ज हो रही वृद्धि के बाद राज्य सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर प्रतिबंधों को लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मकर संक्रांति के त्योहार पर भी कोरोना का ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. मकर संक्रांति के त्योहार पर इस बार श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे. हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए स्नान पर रोक लगाने का फैसला किया है.

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि हरिद्वार ज़िला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया. हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके साथ ही ये भी कहा है कि आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से उत्तराखंड सरकार ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 1,292 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए गए हैं. जबकि इस दौरन 5 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 294 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-266/