देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे (Harish Salve) ने 65 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है. पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने अपनी दोस्त और कलाकार 56 वर्षीय कैरोलिन से शादी की है. साल्वे (Harish Salve) की गिनती सुप्रीम कोर्ट के सबसे महंगे वकीलों में की जाती है जो कई दिग्गजों के केस लड़ चुके हैं.
हरीश साल्वे (Harish Salve) ने लंदन की कैरोलिन ब्रोसार्ड संग शादी रचा ली है. दोनों ने लंदन के एक चर्च में सादे समारोह में एक दूजे का हाथ थामा.
यह भी पढ़ें: दिसंबर तक तैयार हो सकती है ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, पूनावाला ने दी जानकारी
38 साल बाद लिया तलाक
साल्वे (Harish Salve) ने इस साल की शुरुआत में ही 38 साल तक जीवनसाथी रहीं मीनाक्षी साल्वे से तलाक लिया था. हरीश साल्वे और मीनाक्षी की दो बेटियां भी हैं. बड़ी बेटी का नाम साक्षी है और छोटी बेटी का नाम सानिया है. साल्वे और कैरोलिन दोनों के पूर्व विवाह से संतानें भी हैं.
पेशे से कलाकार है कैरोलिन
56 साल की कैरोलिन पेशे से कलाकार हैं और एक लड़की की मां हैं. कैरोलिन की साल्वे से आर्ट एग्जिबिशन में मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई. साल्वे धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपना लिया है. साल्वे महाराष्ट्र के नागपुर में पले-बढ़े हैं.
अरविंद बोबडे और साल्वे स्कूल के साथी
आपको बता दें कि चीफ जस्टिस अरविंद बोबडे और हरीश साल्वे (Harish Salve) ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. दोनों महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पढ़ाई करते थे. साल्वे के पिता एनकेपी साल्वे चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और कांग्रेस के सदस्य भी रह चुके हैं.
देश के नामी वकील
हरीश साल्वे (Harish Salve) की गिनती देश के सबसे काबिल वकीलों में होती है. सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दिन के भीतर ही अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील भी हरीश साल्वे ही थे. वह वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं. जनवरी में उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स की क्वींस काउंसिल के लिए चुना गया. लंदन में रहते हुए भी वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में वकालत कर रहे हैं. वह इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की ओर से कुलभूषण जाधव की पैरवी कर चुके हैं.