Gujarat Exclusive > गुजरात > 36 वर्षीय हर्ष संघवी बने गुजरात के गृह राज्य मंत्री

36 वर्षीय हर्ष संघवी बने गुजरात के गृह राज्य मंत्री

0
1793

गांधीनगर: गुजरात की नई कैबिनेट में तीन अनुभवी नेताओं के अलावा नए चेहरों को पहली बार जगह मिली है. राघवजी पटेल, राजेंद्र त्रिवेदी और किरीट सिंह राणा को छोड़कर सभी मंत्री पहली बार मंत्री बने हैं. इनमें युवा हर्ष सांघवी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. संघवी को गृह राज्य मंत्री बनाया गया है.

नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह के साथ कई प्रमुख विभागों को अपने पास रखा है. उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग, प्रशासनिक सुधार और योजना, आवास और पुलिस आवास, सूचना और प्रसारण आदि जैसे सभी महत्वपूर्ण विभाग हैं. लेकिन 36 वर्षीय हर्ष सांघवी को गृह विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. इसके अलावा खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों, आपदा प्रबंधन विभागों को सौंपा गया है.

गुजरात की नई कैबिनेट में जगह पाने वाले सूरत के युवा नेता हर्ष सांघवी को भूपेंद्र पटेल की सरकार में गृह विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सूरत के मजुरा विधानसभा सीट से हर्ष सांघवी ने जीत हासिल की है. वह डायमंड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार से जुड़े हैं. उनको राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा कैबिनेट के 24 मंत्रियों में से तीन अनुभवी हैं. राजेंद्र त्रिवेदी इससे पहले 7 अगस्त 2016 से 25 दिसंबर 2017 तक खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक मामलों (स्वतंत्र प्रभार) और तीर्थ यात्रा विकास विभाग के राज्य मंत्री का पद संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं वह गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं. इसी तरह राघवजी पटेल ने 1995-96 में ग्रामीण और गृह निर्माण राज्य मंत्री के रूप में पदभार संभाल चुके हैं.

जबकि किरीट सिंह राणा नरेंद्र मोदी की सरकार में पशुपालन मंत्री रह चुके हैं. वह पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-24-new-ministers-oath/