Gujarat Exclusive > राजनीति > लम्बे इंतजार के बाद हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, कुल 10 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

लम्बे इंतजार के बाद हरियाणा कैबिनेट का विस्तार, कुल 10 मंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

0
525

27 अक्टूबर को दिवाली के खास दिन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली थी. उसके बाद से ही अटकले लगाई जा रही थी कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. लेकिन एक लम्बे वक्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा कैबिनेट में छह कैबिनेट और चार स्टेट मिनिस्टर को शामिल किया गया है. इन सभी मंत्रियों को राज्यपाल ने शपथ दिला दी है. कैबिनेट मिनिस्टर के लिए जिन 6 नेताओं के नाम सामने आए हैं उसमें अनिल विज पहले नंबर पर हैं.

इसके अलावा कंवर पाल, मूल चंद शर्मा, रंजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और डॉ बनवारी लाल का नाम शामिल है. वहीं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए अभी तक चार नाम सामने आये हैं. जिसमें पहला नाम ओम प्रकाश यादव, कमलेश धांडा, अनूप धानक और संदिप सिंह का नाम शामिल हैं.

27 अक्तूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली थी. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी सरकार में कुछ अहम मंत्रालय चाहती है. 27 अक्तूबर को दीवाली के दिन सिर्फ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शपथ ली थी. इसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की प्रतीक्षा की जा रही थी.