Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

हरियाणा में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

0
1040

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच राज्य सरकारों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं. प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है. Haryana extended lockdown

नियमों को सख्ती से पालन करवाने का निर्देश Haryana extended lockdown

दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने 17 मई तक चलने वाले लॉकडाउन को बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लागू नियमों को सख्ती से पालन करवाने के लिए निर्देश दिया गया है. Haryana extended lockdown

हरियाणा में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन Haryana extended lockdown

गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बीते रविवार को 10 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक बढ़ाकर दिया था. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने सबसे पहले तीन मई से 10 मई तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था. लेकिन उसके बाद से लगातार लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. हरियाणा में लॉकडाउन की वजह से दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. Haryana extended lockdown

देश में कोरोना की स्थिति Haryana extended lockdown

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 11 हजार 170 नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि इस दौरान 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई. वहीं इस दौरान 3 लाख 62 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख 84 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 70 हजार 284 हो गई है. Haryana extended lockdown

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-lockdown-extended/