Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा के तमाम अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले आत्मनिर्भर बनाया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री

हरियाणा के तमाम अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले आत्मनिर्भर बनाया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री

0
976

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से अब राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है. Haryana Hospital Oxygen

हरियाणा सरकार भी कोरोना की चैन तोड़ने के लिए एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने जा रहे हैं.

हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए फैसला

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. Haryana Hospital Oxygen

6 प्लांट शुरू हो गए हैं. 60 प्लांट केंद्र सरकार ने हमें और मंजूर किए हैं. सभी अस्पतालों में इसे लगाने का काम शुरू हो गया है.

इतना ही नहीं अनिल विज ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे दी है कि हर निजी अस्पताल को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा. अगर वे नहीं लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे.

मुनाफाखोरी को रोकने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर Haryana Hospital Oxygen

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है.

इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं. इसका नंबर 18001801314 है. इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है.

उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. हमने ऐसे मामले में 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है. Haryana Hospital Oxygen

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना में आयुर्वेदिक दवाओं का बहुत बड़ा रोल है. लोगों को मालुम नहीं है कि कब कौन सी दवा लेनी है.

इसलिए मैंने आज से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की है. 1075 पर जब कोई फोन करेगा तो विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बताएगी की कौन से लक्षण में कौन सी दवा लेनी है. Haryana Hospital Oxygen

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-violence-center-team-investigation/