Gujarat Exclusive > राजनीति > INLD के विधायक का दावा, 26 जनवरी तक कृषि कानून वापस नहीं तो दे देंगे इस्तीफा

INLD के विधायक का दावा, 26 जनवरी तक कृषि कानून वापस नहीं तो दे देंगे इस्तीफा

0
641

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 48वें दिन भी जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर किसान डेरा जमा कर आरपार की लड़ाई के लिए बैठे हैं. Haryana MLA Agricultural Law

केंद्र की मोदी सरकार को जहां किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं एनडीए की कुछ सहयोगी दल ने भी तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग किया है.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि इंडियन नेशनल लोकदल अभय सिंह चौटाला भी कृषि कानून को वापस लेने की मांग किया है.

विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र  Haryana MLA Agricultural Law

इंडियन नेशनल लोकदल से इकलौते विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को लिखे पत्र लिखकर कहा कि कृषि कानून को लागू करने के बाद सरकार ने देश में जो हालात पैदा कर दिया है.

सदन में एक जिम्मेदार सदस्य होने के नाते मैं किसानों के अधिकारों को बचाने में कोई भूमिका अदा नहीं कर सकता है.

इसलिए सरकार को तीनों कानूनों को 26 जनवरी तक वापस ले लेना चाहिए नहीं तो मेरे इस पत्र को मेरा इस्तीफा समझा जाए.

अगर कानून वापस नहीं तो इस पत्र को समझा जाए मेरा इस्तीफा

हरियाणा के एलेनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि नए कृषि कानून किसानों पर जबरदस्ती थोपा लगाया है. Haryana MLA Agricultural Law

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून का विरोध करने वाले 60 ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं. बावजूद इसके केंद्र कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ऐसे में सदन का सदस्य होने के नाते मैं किसानों का साथ नहीं दे सकता अगर सरकार कानून वापस ले तो ठीक नहीं मेरे इस पत्र को 26 जनवरी के बाद मेरा इस्तीफा समझा जाए.

विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार Haryana MLA Agricultural Law

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटे सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. किसानों के समर्थन में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर बीते कुछ दिनों से लगातार हमला बोल रहे हैं.

अकाली दल पहले ही इस कानून के विरोध में सरकार का साथ छोड़ चुकी है. कृषि कानून पर मोदी सरकार को किसानों के साथ ही साथ राजनैतिक पार्टियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

बावजूद इसके कानून को रद्द नहीं करने के जिद पर सरकार अड़ी है. Haryana MLA Agricultural Law

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mp-disputed-statement/