Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हरियाणा में किसानों के धरना स्थल के पास ट्रक ने 6 महिलाओं को कुचला, तीन की मौत

हरियाणा में किसानों के धरना स्थल के पास ट्रक ने 6 महिलाओं को कुचला, तीन की मौत

0
798

रोहतक: टिकरी सीमा पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया. ट्रक ने डिवाइडर पर बैठी महिला किसानों के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में तीन बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है. दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई.

मिल रही जानकारी के अनुसार महिलाएं घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी. मृतक महिला किसान आंदोलन से जुड़ी थी और पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थी. घटना झज्जर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे की है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. किसान रोटेशन के तहत आंदोलनरत महिला किसान अब घर लौट रही थीं. वह रिक्शे से रेलवे स्टेशन जा रही थीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन के दौरान चार किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया था. जिसके बाद हुई हिंसा में चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में 3 अक्टूबर किसान प्रदर्शन कर रहे थे.

मोदी सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बीते कई माह से आंदोलनरत हैं. किसानों की एक ही मांग है कि तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. लेकिन सरकार कोशिश कर रही है कि बातचीत कर मामले को हल कर लिया जाए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-continues-10/