Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हाथरस गैंगरेप आरोपियों ने लिखा खत, कहा- रेप का नहीं बल्कि ऑनर किलिंग का है मामला

हाथरस गैंगरेप आरोपियों ने लिखा खत, कहा- रेप का नहीं बल्कि ऑनर किलिंग का है मामला

0
1008
  • हाथरस गैंगरेप में मामले सामने आ रहा है हर दिन नया खुलासा
  • जेल में बंद आरोपियों ने पुलिस अधीक्षक को लिखा खत
  • खत में आरोपियों ने किया दावा रेप का नहीं बल्कि ऑनर किलिंग का है मामला
  • पीड़िता के परिवार पर आरोपियों ने लगाया आरोप

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर हर दिन नया-नया खुलासा हो रहा है. पीड़िता को इंसाफ और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

वहीं इस मामले के चारों आरोपियों ने जेल से पुलिस अधीक्षक को खत लिखकर दावा किया है वह निर्दोष हैं. यह घटना गैंगरेप की नहीं बल्कि ऑनर किलिंग की है.

मामले का मुख्य आरोपी संदीप ने खत में लिखा कि पीड़िता के साथ उसकी दोस्ती थी जिससे पीड़िता का परिवार नाराज था.

जेल में बंद आरोपियों ने पुलिस अधीक्षक को लिखा खत

एसपी को लिखे चिट्ठी में मुख्य आरोपी संदीप ने दावा किया कि पीड़िता मेरी दोस्त थी कभी-कभी उससे फोन पर बात हो जाती थी. घटना के दिन पीड़िता ने मुझे मिलने के लिए खेत में बुलाया था.

जब मैं वहां गया तो पीड़िता के साथ उसकी मां और भाई भी मौजूद थे. लेकिन यह पिटाई हमने नहीं बल्कि पीड़िता के भाई और मां ने की है.

जब मैं घर आ गया तब इसकी जानकारी मुझे मिली की पीड़िता की खेत में उसके घरवालों ने पिटाई की है.

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स का 88 वां स्थापना दिवस, आसमान में भारत की दिखी ताकत

पीड़िता के परिवार पर आरोपियों ने लगाया आरोप

आरोपियों ने खत में दावा किया कि जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर गए थे. पीड़िता की हालत देखकर हमने उसे पानी भी पिलाया था. लेकिन इस मामले में हम लोगों को ही फंसा दिया गया.

आरोपियों ने यूपी पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. चिट्ठी में चारों आरोपी संदीप, रामू, रवि और लवकुश के हस्ताक्षर और उनके अंगूठे के निशान भी हैं.

आरोपियों के वकील ने किया बड़ा दावा

गौरतलब है कि इससे पहले हाथरस गैंगरेप आरोपियों के केस की पैरवी करने वाले वकील एपी सिंह ने पीड़ित परिवार पर बड़ा आरोप लगाया था.

उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि यह गैंगरेप का नहीं बल्कि हॉनर किलिंग का मामला है. पीड़िता को आरोपियों ने नहीं बल्कि उसके भाई ने ही मारा है.

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को राजनीतिक बनाया जा रहा है जो गलत हैं. उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मेडिकल जांच रिपोर्ट में भी पीड़िता के साथ रेप नहीं होने की पुष्टि हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hathras-gang-rape-lawyer-news/