Gujarat Exclusive > राजनीति > हाथरस गैंगरेप: CBI जांच से पहले मायावती ने जांच की निष्पक्षता पर उठाया सवाल

हाथरस गैंगरेप: CBI जांच से पहले मायावती ने जांच की निष्पक्षता पर उठाया सवाल

0
1309
  • UP की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस गैंगरेप मामले में योगी सरकार को घेरा
  • योगी सरकार की चुप्पी पर मायावती ने खड़ा किया सवाल
  • डीएम पर भी मायावती ने लगाया गंभीर आरोप

चौतरफा विवादों में घिरने के बाद योगी सरकार ने हाथरस गैंगरेप मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्देश दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी कल ट्वीट करके दी.

मामला की जांच की निष्पक्षता को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने स्थानिक डीएम पर कई गंभीर आरोप लगाया है.

पीड़ित परिजन ने डीएम पर लगाया गंभीर आरोप

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मायावती ने योगी सरकार की खामोशी पर भी सवाल उठाए हैं. मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पीड़ित परिवार ने डीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं लेकिन योगी सरकार भी चुप्पी साधे है.

 

मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला

बसपा सुप्रिमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा ”हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक.

हालांकि सरकार सीबीआइ जांच हेतु राजी हुई ह. किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित.”

उत्तर प्रदेश के अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र ने परिवार से मुलाकात की थी. जानकारी के मुताबिक इसी मुलाकात में परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी.

माना जा रहा है कि अवनीश अवस्थी और हितेश चंद्र की रिपोर्ट के बाद सीएम योगी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. मालूम हो कि पीड़िता का परिवार लगातार पुलिस पर गलत जांच के आरोप लगाता रहा है.

इतना ही नहीं पीड़िता के परिजन ने जिलाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hathras-gangrape-case-cbi-news/