Gujarat Exclusive > राजनीति > आज भी कई भारतीय दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को इंसान नहीं मानते: राहुल गांधी

आज भी कई भारतीय दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को इंसान नहीं मानते: राहुल गांधी

0
851
  • हाथरस कांड पर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री योगी पर बोला हमला
  • कहा कि आज भी कुछ लोग दलित-मुस्लिमों को इंसान नहीं समझते
  •  CM योगी कह रहे हैं कि किसी का बलात्कार नहीं किया गया
  • क्योंकि उनके लिए और अन्य भारतीयों के लिए वह कोई नहीं थी

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार राहुल ने दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को इंसान नहीं मानने का आरोप लगाया है.

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि पीड़िता दर्द से कराहते हुए बार-बार कह रही थी कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.

लेकिन राज्य की पुलिस इसे मानने से इनकार कर रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “शर्मनाक सच्चाई यह है कि कई भारतीय दलित, मुस्लिम और आदिवासियों को मानव नहीं मानते हैं. CM और उनकी पुलिस का कहना है कि किसी का बलात्कार नहीं किया गया क्योंकि उनके लिए और कई अन्य भारतीयों के लिए वह कोई थी ही नहीं.”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का तंज- ‘नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक में जवान, पीएम के लिए 8400 करोड़ का प्लेन’

 

राहुल ने जिस लेख को अपने अकाउंट पर साझा किया है उसमें दावा किया गया है कि पीड़िता अपने साथ होने वाली जबरदस्ती चीख-चीख कर बता रही है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय पीड़िता को उसे के गांव में रहने वाले चार आरोपियों ने अपने हवस का शिकार बनाया था. 14 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज में दम तोड़ दिया था.

इतना ही नहीं पुलिस ने जबरदस्ती आधी रात को पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. राज्य सरकार दावा कर रही है कि पीड़िता के बलात्कार हुआ ही नहीं है.

इससे पहले राहुल गांधी पीएम मोदी की इस मामले पर चुप्पी को लेकर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट कर हमला बोला था. मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा.

मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक़्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे.

UP सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्यूँकि अब इस देश की बेटी को इन्साफ़ दिलाने पूरा देश खड़ा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/andhra-pradesh-cm-news/