हिम्मतनगर: घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर गुजरात में कहर मचा रखा है. शहरी इलाकों के बाद अब गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
गुजरात के कई ग्रामीण इलाकों में स्वैच्छिक लॉकडाउन लगा दिया है. ग्रामीण इलाकों में कड़े नियम लागू होने के बावजूद भी नए मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही.
टीकाकरण अभियान को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हथियार माना जाता है. Hathrol Sarpanch Corona Vaccine Unique initiative
ऐसे में साबरकांठा जिले के हाथरोल गांव के सरपंच ने लोगों को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए आगे आने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है.
हाथरोल गांव के सरपंच वैक्सीन को लेकर किया अनोखा फैसला
मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए कोरोना टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. Hathrol Sarpanch Corona Vaccine Unique initiative
इतना ही कोरोना के दैनिक मामलों पर काबू पाने के लिए ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज कर दिया है. लेकिन आज भी कुछ गांवों में टीकाकरण के लिए लोगों में उदासीनता दिखाई दे रही है.
हिम्मतनगर तालुका के हाथरोल गांव के सरपंच ने कोरोना टीका को लेकर बड़ा फैसला किया है.
इसके तहत कोरोना टीका लेने वालों के परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कर में राहत दी जाएगी.
टीका लेने वालों को टैक्स में मिलेगी छूट Hathrol Sarpanch Corona Vaccine Unique initiative
सरपंच के इस निर्णय का उद्देश्य गाँव में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करवाना है. ऐसे परिवारों को पंचायत द्वारा लगाए गए करों में 50 प्रतिशत की राहत दी जाएगी.
इस फैसले के बाद गाँव के बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस का टीका दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं सरपंच के निर्णय का ग्रामीणों ने स्वागत किया है. Hathrol Sarpanch Corona Vaccine Unique initiative
उल्लेखनीय है कि साबरकांठा जिले में कोरोना संक्रमण की गति बेकाबू हो गई है. पिछले 24 घंटों में जिले में 151 नए मामले सामने आए हैं.
जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई. नए मामले जुड़ने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,656 हो गई है. Hathrol Sarpanch Corona Vaccine Unique initiative
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/somnath-trust-oxygen-plant-help/