Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर में कोरोना का कहर, सब्जी और फल बेचने वालों के लिए हेल्थ कार्ड अनिवार्य

भावनगर में कोरोना का कहर, सब्जी और फल बेचने वालों के लिए हेल्थ कार्ड अनिवार्य

0
1557

भावनगर: चीन से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. देश में कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुजरात में भी कोरोना संक्रमितों के आकड़े हर दिन नए-नए रिकार्ड बना रहे हैं. गुजरात भावनगर में कोरोना के बढ़ते आतंक पर लगाम लगाने के लिए सब्जी बेचने वाले लोगों के लिए हेल्थ कार्ड अनिवार्य कर दिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार भावनगर में बीते 10 दिनों में कोरोना के 122 नए मामले दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिला में कोरोना के सुपर स्प्रेड माने जा रहे सब्जी बेचने वाले और ठेला लगाने वालों के लिए अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ कार्ड अनिवार्य कर दिया है. भावनगर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तहत सब्जियों और फलों की बिक्री करने वाले फेरीवालों की स्वास्थ्य जांच कराने का फैसला लिया है. हेल्थ चेकअप के बाद ही इन लोगों को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा.

इतना ही नहीं इन सब्जी और फल बेचने वाले लोगों को 14 दिनों बाद फिर से स्क्रीनिंग करानी होगी. जिला प्रशासन के इस पहल के तहत कोशिश की जा रही है कि कोरोना पर काबू पाया जा सके.

इस हेल्थ कार्ड को हासिल करने के लिए फेरीवालों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की एक कॉपी लेकर स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में जाकर कार्ड हासिल करना होगा. गौरतलब हो कि शनिवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 712 नए मामले आए हैं. वहीं शनिवार को गुजरात में कोरोना ने 21 और लोगों की जान गई. इसके अलावा आज 473 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/meteorological-department-can-forecast-heavy-rain-in-gujarat-in-next-3-days/