Gujarat Exclusive > गुजरात > विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री का दावा, अहमदाबाद में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक

विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री का दावा, अहमदाबाद में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली खुराक

0
822

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय अल्पकालीन सत्र कल संपन्न हो चुका है. सत्र के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी के दौरान नव नियुक्त स्वास्थ्य मंत्री हृषिकेश पटेल ने कहा कि अहमदाबाद में 100 फीसदी लोगों को टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री के इस दावे के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी.

कांग्रेस विधायक शैलेश परमार ने कहा कि मंत्री विधानसभा को झूठी जानकारी दे रहे हैं. मंत्री साथ चले मैं उनको दिखाता हूं कि विधानसभा में ही कितने लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है. स्वास्थ्य मंत्री हृषिकेश पटेल ने आगे कहा कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को टीका नहीं लगाया जाता है. लेकिन टीकाकरण ही लोगों की सुरक्षा का एकमात्र उपाय है.

विपक्ष ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रश्नोत्तरी काल में सवाल उठाया था कि अहमदाबाद में अभी भी 52% लोगों को टीका लगाना बाकी है. विपक्ष ने कहा कि जिस तरीके से घर-घर जाकर पोलियो टीका लगाया जा रहा है. उसी तर्ज पर कोरोना वैक्सीन को भी घर-घर तक पहुचाना चाहिए. विपक्ष ने कहा कि लोगों के पैसा से ही टीकाकरण किया जा रहा है इसलिए बधाई देने की कोई आवश्यकता नहीं है.

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोल्ड स्टोर, रेफ्रिजरेटर, आइस लाइनर, डीप फ्रीजर और कोल्ड बॉक्स सहित एक मजबूत व्यवस्था उपलब्ध है, ताकि एक भी टीका निश्चित तापमान के अभाव में खराब न हो. इतना ही नहीं इस व्यवस्था में कोई खामी होने पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी लगाई गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/south-gujarat-umarpara-8-5-inches-rain/