Gujarat Exclusive > गुजरात > हार्दिक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई पूरी, कोर्ट ने फैसले को रखा सुरक्षित

हार्दिक की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई पूरी, कोर्ट ने फैसले को रखा सुरक्षित

0
422

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट में दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. मिल रही जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे कोर्ट हार्दिक की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी.

हार्दिक पटेल को कुछ दिन पहले अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 2015 के राजद्रोह मामले में कोर्ट में पेशी के दौरान हाजिर नहीं होने को लेकर जारी गिरफ्तारी वारंट के कुछ ही घंटे बाद, हार्दिक जब अपने घर जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने विरगाम के हांसलपुर चार रास्ते के पास से गिरफ्तार कर लिया था.

अपनी याचिका में पटेल ने कहा कि उन्होंने मुकदमे की सुनवाई से कभी बचने की कोशिश या उसमें देरी नहीं की. याचिका में कहा गया कि सुनवाई की तारीखों पर पटेल या उनके वकील अदालत में मौजूद रहे हैं. लेकिन अभियोजन पक्ष ने पाटीदार नेता के वकील द्वारा दायर की गई याचिका का विरोध किया है, जिसमें पटेल को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की मांग की गई है. फिलहाल कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई पूरी हो गई है लेकिन फैसला पांच बजे तक कोर्ट ने सुरक्षित रख लिया है.