Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शेयर बाजार पर लगा कोरोना का ग्रहण, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

शेयर बाजार पर लगा कोरोना का ग्रहण, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

0
940

कोरोना की वजह से देश की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है. अगर इसी तरह से दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जाएगी तो जल्द ही देश में एक दिन में दो लाख कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज होने लगेंगे. Heavy fall in stock market

कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि के बाद एक बार फिर देशव्यापी लॉकडाउन की चर्चा तेज हो गई है. कोरोना की कहर से शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. Heavy fall in stock market

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट Heavy fall in stock market

मिल रही जानकारी के अनुसार दोपहर के 1.23 बजे सेंसेक्स 1,800 अंक लुढ़क गया. जबकि निफ्टी 526 अंकों की गिरावट के साथ 14308 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

शेयर बजार में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों का लाखों करोड़ डूब चुका है. पिछले सप्ताह बाजार बंद होने पर BSE लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 209.63 लाख करोड़ रुपए था.

जो अब घटकर 203.22 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है. Heavy fall in stock market

सिर्फ एक घंटे में निवेशकों का 1.41 करोड़ डूबा

कोरोना की वजह से शेयर बाजार में होने वाले इस कोहराम से सिर्फ एक घंटे में निवेशकों के 6.41 लाख करोड़ रुपये पर चूना लग चुका है. Heavy fall in stock market

सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई लिस्टेड कुछ शेयरों में हल्की तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा गिरावट बैंक सेक्टर में दिखाई दी.

जबकि हेल्थकेयर सेक्टर में जोरदार बिकवाली दिखी. Heavy fall in stock market

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 69 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. Heavy fall in stock market

जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 35 लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 904 नई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 70 हजार 179 हो गई है. Heavy fall in stock market

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-46/