Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का कहर: शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

कोरोना का कहर: शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
298

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. नवंबर 2016 के बाद शेयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि शेयर बाजार में लगातार छठें दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट है. शुक्रवार (28 फरवरी 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 658.19 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 39,087.47 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 251.3 प्वाइंट की तेज गिरावट के साथ 11,382 के स्तर पर खुला है.

सेंसेक्स, निफ्टी में भारी गिरावट के साथ कारोबार

शुरुआती कारोबार में (9.40 AM) सेंसेक्स में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 1,100 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 340 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. स्मॉलकैप और मिडकैप में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि 20 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाई क्रमश: 42,273.87 और 12,430.50 के स्तर को छू लिया था.

शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत में ही निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बता दें कि गुरुववार को BSE के ऊपर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,52,40,024.08 करोड़ रुपये था. आज के शुरुआती कारोबार में 3,86,996.2 करोड़ रुपये घटकर 1,48,53,027.88 करोड़ रुपये हो गया.