Gujarat Exclusive > देश-विदेश > घने कोहरे की वजह से दो ट्रेन के बीच टक्कर, 8 डब्बे पटरी से उतरे, 40 से ज्यादा यात्री घायल

घने कोहरे की वजह से दो ट्रेन के बीच टक्कर, 8 डब्बे पटरी से उतरे, 40 से ज्यादा यात्री घायल

0
335

ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जहां एक खड़ी हुई मालगाड़ी में ट्रेन ने टक्कर मार दी.

रेल अधिकारियों ने बताया कि सालागांव और नीरगुंडी स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ. घने कोहरे की वजह से पीछे से आ रही एक मालगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रेन के 8 डिब्बे बेपटरी हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है. हादसे की वजह से इस रूट पर कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर हैं 0674-1072 और 0671-1072. रेलवे के मुताबिक यात्रियों को मदद के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही है.

बता दें कि उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का कहर जारी है. उत्तर भारत में लगातार कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं. कई ट्रेनों के वक्त में बदलाव भी किया गया है. कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट पर भी असर पड़ रहा है.