Gujarat Exclusive > गुजरात > मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में अगले 72 घंटों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, गुजरात में अगले 72 घंटों में होगी भारी बारिश

0
2787

गुजरात में बारिश का आगमन हो चुका है. प्री-मानसून और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की असर से मौसम में बदलाव आया है. जिसकी वजह से गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए पूरे गुजरात में 10और 11 तारीख को भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 10 और 11 तारीख को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में हल्के दबाव उत्पन्न होने के बाद अगले 48 घंटों में मानसून सक्रिय होगा. अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. इसका असर आज से ही दिख रहा है आज सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद जमकर बारिश हुई.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन की असर से मौसम में आने वाले बदलाव के बाद अहमदाबाद में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है.

आज सुबह से ही, तापी, व्यारा, वालोड, राजकोट सहित दक्षिण गुजरात के कई इलाकों में वातावरण में अचानक बदलाव आया. बादल छाने के बाद बूंदा बांदी शुरू हो गई है. सुबह से ही सूरत में धीरे-धीरे बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सूरत के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/before-rajya-sabha-election-bjps-claim-increased-due-to-gujarat-congress-claim/