Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

0
388

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी जोर पकड़ रही है. उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. जिससे मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. शुक्रवार को केदारनाथ धाम में मौसम बदला और अचानक बर्फ गिरने लगी. धाम में एक फुट तक हिमपात हुआ. जिससे तापमान में गिरावट के साथ नदियों के नाले जमने लगे हैं.

केदारनाथ में भारी बर्फबारी से हालत बिगड़े

बर्फबारी के कारण धाम में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धाम में अभी भी करीब 200 कर्मचारी, मजदूर, महात्मा और पुलिस के जवान रहते हैं. भारी बर्फबारी से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य में भी बाधा आ रही है. अगर इसी तरह बर्फबारी जारी रही तो अगले कुछ दिनों में धाम में पुनर्निर्माण कार्य में लगे सभी मजदूरों की वापसी हो सकती है.

बद्रीनाथ में भी बर्फबारी

बद्रीनाथ धाम में भी मौसम ने करवट ली है. जिससे वहां फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. दिन में यहां का तापमान माइनस तक गिर जाता है. इस समय भगवान बद्री विशाल के कपाट सर्दी की वजह से बंद कर दिए जाते हैं. धाम में कुछ पुलिस के जवान मंदिर की रखवाली कर रहे हैं और सीमा पर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवान तैनात हैं.

लेह में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. जिससे पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है. घरों की छतों से लेकर सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. भारी बर्फबारी के बाद आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों से बर्फ हटाने का काम चल रहा है. बर्फबारी से लेह का पारा शून्य से नीचे बना हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/omicron-christmas-and-new-year-party-ban/