Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मौत: भारतीय वायु सेना

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की मौत: भारतीय वायु सेना

0
616

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने बुधवार को कहा कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी मौत हो गई है. वह हादसे में बचे मात्र एक जवान थे. यह जानकारी वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट के मुताबिक कैप्टन वरुण सिंह ने आज सुबह अंतिम सांस ली. 8 दिसंबर को IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल अगस्त में वीर चक्र से नवाजा गया था.

IAF ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय वायु सेना को यह जानकरी देते हुए गहरा दुख हो रहा है कि 8 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया है. भारतीय वायु सेना शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देती है और उनके साथ है.

भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे. मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-244/