Gujarat Exclusive > राजनीति > हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

हेमंत बिस्वा सरमा बने असम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

0
770

बीजेपी के नेता हेमंत बिस्वा सरमा असम के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. कोरोना महामारी के बीच आज राज्यपाल जगदीश मुखी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कल हेमंत विस्वा सरमा को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. उसके बाद वह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने उनके दावे को स्वीकार करते हुए सरमा को सरकार गठन का निमंत्रण दिया था. Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

असम विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 64 सीटों की जरूरत पड़ती है. बीजेपी ने 126 सदस्यीय विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत हासिल की है. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. लेकिन इस गठबंधन के बाद भी कांग्रेस को कोई खास फायदा नहीं हुआ है. Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

पिछले चुनाव में भाजपा की बनी थी सरकार Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

पिछले विधानसभा चुनाव में असम में एनडीए की सरकार बनी थी. भाजपा ने 89 सीटों पर चुनाव लड़कर 60 सीटें जीतने में कामयाब हुई. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन 14 सीट जीतने में कामयाब हुई थी. कांग्रेस ने 122 सीटों पर अपने तरीके से चुनाव चुनाव लड़ा था. लेकिन सिर्फ 26 सीटों पर जीत मिली थी. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं.

असम में कौन है किसके साथ? Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

असम में एनडीए के साथ बीजेपी, असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल शामिल हैं. बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट भी चुनाव से पहले एनडीए का हिस्सा थी. लेकिन चुनाव से पहले वह कांग्रेस के गठबंधन में शामिल हो गई थी. असम में कांग्रेस की अगुवाई में बने गठबंधन में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, आंचलिक गण मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी शामिल हैं. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी थी. Hemant Biswa Sarma Assam CM Oath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/azam-khan-admitted-medanta-hospital/