Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केजरीवाल के पद्चिन्हों पर चले हेमंत सोरेन, झारखंड में बिजली माफ, किसानों-गरीबों को राहत

केजरीवाल के पद्चिन्हों पर चले हेमंत सोरेन, झारखंड में बिजली माफ, किसानों-गरीबों को राहत

0
397

झारखंड की हेमंत सरकार भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के दर्ज पर चलते हुए अपने सूबे की जानता को राहत देना शुरू कर दिया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस दौरान सरकार ने कई लोक लुभावन घोषणाएं कीं. हेमंत सोरन सरकार ने किसानों और गरीबों के लिए अपना खजाना खोल दिया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह चलते हुए हेमेंत सोरेन सरकार ने राज्य के गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ ही 100 मोहल्‍ला क्लिनिक खोलने की घोषणा की है. किसानों की ऋण माफी योजना की शुरुआता करते हुए 2000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 50 हजार रुपये अधिक दिए जाएंगे.

बजट की अहम घोषणाएं

  • 300 यूनिट से कम बिजली उपलब्ध कराने वाले परिवारों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. राज्‍य के गरीबों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 11000 सोलर स्ट्रीट लाइट लगेंगे.
  • झारखंड मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना शुरू होगी. शहरी क्षेत्रों के स्लम में 100 मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे. झारखंड में मुख्‍यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की जाएगी.
  • 57 लाख परिवारों को अनुदानित दर पर खाद्यान के अतिरिक्त लुंगी, धोती एवं साड़ी मिलेगी. 200 करोड़ के प्रावधान.
  • किसानों के कर्ज माफ करने के लिए अल्पकालीन कृषि ऋण राहत योजना. अल्पकालीन कृषि ऋण राहत योजना के लिए 2000 करोड़ के प्रबंध किए गए हैं.
  • मिड डे मील बनाने वाले रसोइये के मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की गई है. अब प्रतिमाह उन्‍हें 2000 रुपये मानदेय मिलेगा.
  • आदिवासी बहुल इलाकों में काम करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों को 40 हजार रुपये अतिरिक्त प्रति माह दिए जाएंगे. अन्य डॉक्टरों को 25 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को 50 हज़ार रुपये अधिक दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृति योजना शुरू होगी. 30 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया है.
  • माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल प्रोत्साहन योजना शुरू होगी. राज्‍य में जनजातीय विवि की स्थापना होगी.
  • एपीएल परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
  • झारखंड एजुकेशन ग्रिड योजना के तहत झारखंड सेंटर फॉर डिजिटल लर्निंग की स्थापना होगी.