Gujarat Exclusive > देश-विदेश > इटली का बर्गामो शहर हर्ड इम्यूनिटी से कोरोना को दे रहा मात

इटली का बर्गामो शहर हर्ड इम्यूनिटी से कोरोना को दे रहा मात

0
5010

यूं तो कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी लेकिन सबसे पहले इसका भयानक रूप इटली में देखने को मिला था. 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत देख चुका इटली अब धीरे-धीरे समान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है. अब इटली से राहत की खबर आ रही है. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली का बर्गामो शहर अब हर्ड इम्यूनिटी के करीब पहुंचता दिख रहा है.

बर्गामो में 23 अप्रैल से 3 जून के बीच 9965 लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए थे. रिजल्ट चौंकाने वाले आए. रिजल्ट में देखा गया कि 57 फीसदी लोगों में कोरोना से जुड़ा एंटीबॉडी डेवलप हो चुका है. दुनिया के कई एक्सपर्ट ऐसा समझते हैं कि करीब 60 फीसदी आबादी के कोरोना संक्रमित होने पर हर्ड इम्यूनिटी की स्थिति बन सकती है. इसकी वजह से कोरोना वायरस की चेन टूट जाएगी और नए लोग न के बराबर संक्रमित होंगे.

बर्गामो के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एंटीबॉडी जांच के लिए रैंडम सैंपल लिए गए थे. अधिकारियों ने सैंपल को काफी व्यापक बताया लेकिन आधिकारिक तौर से अब तक ये साफ नहीं है कि कोरोना की एंटीबॉडी वाले लोग कितने वक्त के लिए वायरस से इम्यून होते हैं. इसको लेकर रिसर्च जारी हैं और जल्द ही कुछ जानकारी सामने आ सकती है.

मालूम हो कि इटली में कोरोना वायरस से अब तक 34,043 लोगों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक रूप से 2.35 लाख लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब यहां नए मामलों की संख्या बेहद कम हो चुकी है और मरने वालों की संख्या भी लगातार नीचे गिर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amitabh-bachchan-helping-migrants/