नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जहां आज सुबह लखनऊ में नदवा के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं अब धीरे-धीरे विरोध ये आग दिल्ली से सटे यूपी तक पहुंच रही है. यूपी में होने वाले विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए यूपी पुलिस ने 6 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अलीगढ़, मेरठ, कासगंज, बुलंदशहर, सहारनपुर, बरेली में धारा 144 लागू कर दी गई है. इतना ही नहीं अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है.
इसके अलावा, अलीगढ़ में ईदगाह पर हजारों लोग जुट गए हैं. ये सभी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं. इसे देखते हुए मौके पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है और एडीजी भी शहर में ही हैं. प्रदर्शन का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक देखा जा रहा है.
जामिया में पुलिस के लाठीचार्ज के बाद राजधानी लखनऊ में भी देर रात हंगामा हुआ. नदवा कॉलेज के छात्रों ने सड़क जाम कर खूब हंगामा किया. मामला गंभीर होता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद छात्र भागकर कॉलेज के भीतर चले गए. जिसके बाद नदवा और आसपास के इलाक़ों में फोर्स बढ़ा दी गई. दरअसल, सोशल मीडिया पर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुए बवाल में पुलिस की गोली से हुई मौत की अफवाह वायरल होने पर यह हंगामा हुआ. इसी के बाद नदवा के सैकड़ों छात्र बाहर निकल आए और हंगामा कर जाम लगा दिया.