बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाले जस्टिस कौशिक चंद के निष्पक्षता पर सवाल उठाया था. जिसके बाद आज कलकत्ता हाईकोर्ट के जज कौशिक चंदा ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. लेकिन न्यायपालिका को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. high court mamta banerjee fine
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीएम ममता पर लगाया 5 लाख का जुर्माना high court mamta banerjee fine
भाजपा उम्मीदवार की जीत में धांधली का आरोप लगाते हुए सीएम ममता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस मामले की सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के जज कौशिक चंदा करने वाले थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाईकोर्ट को खत लिखकर मांग किया था कि उनकी याचिका की सुनवाई किसी और जज को दी जाए. मुख्यमंत्री की ओर से उनके वकील द्वारा मुख्य न्यायाधीश को लिखे खत में ममता बनर्जी ने जज पर भाजपा नेताओं के साथ संबंध का तर्क दिया था. high court mamta banerjee fine
सीएम ने जज पर भाजपा के साथ संबंध का दिया था तर्क high court mamta banerjee fine
सीएम ममता के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया था सुनवाई में पक्षपात हो सकता है. क्योंकि मामले की सुनवाई करने वाले जज का बीजेपी नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध है. मामले की सुनवाई करते हुए जज कौशिक चंद ने कहा कि उनके बारे में कहा गया है कि उनका एक राजनीतिक दल से संबंध है. इस देश में किसी के लिए भी राजनीतिक विकल्प न होना लगभग असंभव है.
कलकत्ता हाईकोर्ट के जज कौशिक चंदा ने मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. लेकिन न्यायपालिका को कलंकित करने का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उन पर लगे जुर्माने की रकम को कोरोना से प्रभावित वकीलों के परिवारों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा. high court mamta banerjee fine
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-115/