Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात हाईकोर्ट ने मुद्दा माल के तौर पर जब्त 3 भैंसों को मालिक को सौंपने का दिया निर्देश

गुजरात हाईकोर्ट ने मुद्दा माल के तौर पर जब्त 3 भैंसों को मालिक को सौंपने का दिया निर्देश

0
1038

अहमदाबाद: आम तौर पर वाहन और अपराध में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं को पुलिस या जांच अधिकारी द्वारा मुद्दा माल के तौर पर जब्त किया जाता है. High Court News

लेकिन गुजरात हाईकोर्ट में आने वाले एक मामले में याचिकाकर्ता ने मुद्दा माल के तौर जब्त की गई 3 भैंसों को छोड़ने की मांग की है.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए भैंसों को छोड़ने का निर्देश दिया है.

जब्त भैंस को छोड़ने का हाईकोर्ट ने दिया निर्देश High Court News

गुजरात हाईकोर्ट ने पेटलाद में रणछोड़जी मंदिर पांजरापोल के याचिकाकर्ता की तीन भैंसों को छोड़ने का आदेश दिया है.

हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता यासीन खान पठान को सिक्योरिटी के तौर पर 60 हजार रुपया कोर्ट में जमा कराने का निर्देश दिया है.

जबकि पंजारापोल के रखरखाव के रूप में 20,000 रुपया भुगतान करने का याचिकाकर्ता को निर्देश दिया है.

उच्च न्यायालय ने आगे निर्देश दिया कि यदि जांच अधिकारी को मामले में वीडियो या फोटोग्राफी रिकॉर्ड करने की आवश्यकता है, तो उसका सारा खर्च आवेदक को वहन करना होगा.

उच्च न्यायालय ने अपने अवलोकन में कहा कि याचिकाकर्ता 3 भैंसों का मालिक है और उसके परिवार का खर्च इससे ही चलता है.

चूंकि आवेदक रखरखाव के लिए 20,000 रुपये का भुगतान करने को तैयार है. इसलिए 3 भैंसों को उसे सौंप दिया जाए.

हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता ने रखा सबूत भैंसों के दूध से चलता है उसका परिवार

याचिकाकर्ता के वकील की दलील थी कि याचिकाकर्ता 3 भैंसों का मालिक है और काजीपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में अपना दूध बेचता है. इसका साक्ष्य भी अदालत में पेश किया गया.

याचिकाकर्ता दूध बेचकर अपने परिवार का जीवनयापन करता है. आवेदक की एक भैंस पांजरापोल में मर गई है इसलिए उसकी अन्य भैंसों को उसे सौंप दिया जाए.

पूरे मामले का विवरण यह है कि जब पुलिस आणंद जिले के धुणेटी गांव के पास गश्त कर रही थी.

तभी एक युवक बोलेरो कार लेकर आ रहा था युवक की गाड़ी को पुलिस ने चेक किया तो कुछ भैंस के पैर और मुंह में रस्सी बंधी हुई थी.

गाड़ी के ड्राइवर मंसूर अली से पूछताछ की गई, तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने मान लिया कि भैंसों को कसाई को बेचने के लिए जाया जा रहा था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर भैंसों को पांजरापोल के हवाले कर दिया था. High Court News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-congress-news-2/