Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दिखा दिया हम किसी से कम नहीं, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दिखा दिया हम किसी से कम नहीं, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

0
1049

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर पर लगातार आठवीं बार तिरंगा फहराया. देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने किसान, कोरोना महामारी, टीकाकरण, टोक्यो ओलिंपिक और सरकारी योजनाओं समेत कई मुद्दों पर विचार रखें. पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें. Highlights of PM Modi speech

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही है. इसके दो महत्वपूर्ण पहलू हैं, आतंकवाद और विस्तारवाद. भारत इन दोनो चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे तरीके से हिम्मत से जवाब दे रहा है. देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश की रक्षा में लगी सेनाओं के हाथ को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके भारत ने देश के दुश्मनों को नए भारत के सामर्थ्य का संदेश भी दे दिया है. ये बताता है कि भारत बदल रहा है. भारत कठिन से कठिन फैसले भी ले सकता है और कड़े से कड़े फैसले लेने में भी भारत झिझकता नहीं है, रुकता नहीं है. Highlights of PM Modi speech

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आज देश में खेलों में टैलेंट, टेक्नोलॉजी और प्रोफेश्नलिज्म लाने के लिए जो अभियान चल रहा है. इस दशक में हमें उसे तेज और व्यापक करना है. देश के लिए गर्व की बात है कि शिक्षा हो या खेल, बोर्ड के नतीजे हों या ओलंपिक का मैदान हमारी बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं.Highlights of PM Modi speech

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीवन को आगे बढ़ाने में जो भी प्रभावी माध्यम हैं उसमें एक खेल भी है. जीवन में संपूर्णता के लिए खेलकूद होना बहुत आवश्यक है. अब देश में फिटनेस और खेल को लेकर एक जागरुकता आई है. इस बार ओलंपिक में भी हमने देखा है. ये बदलाव हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट हैं. Highlights of PM Modi speech

प्रगति पथ पर बढ़ रहे हमारे देश के सामने, पूरी मानवजाति के सामने कोरोना का यह कालखंड बड़ी चुनौती के रूप में आया है. भारतवासियों ने संयम और धैर्य के साथ इस लड़ाई को लड़ा है. हमें अभी से जुट जाना है. हमारे पास गंवाने के लिए एक पल भी नहीं है. यही समय है, सही समय है. बदलते हुए युग के अनुकूल हमें भी अपनेआप को ढालना होगा. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुट चुके हैं. Highlights of PM Modi speech

आज सरकारी योजनाओं की गति बढ़ी है और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है. पहले की तुलना में हम तेजी से आगे बढ़े लेकिन सिर्फ यहां बात पूरी नहीं होती. अब हमें पूर्णता तक जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और उद्यमियों की ताक़त का ही परिणाम है कि आज भारत को किसी और देश पर निर्भर नहीं होना पड़ा.Highlights of PM Modi speech

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/independence-day-pm-modi-address/