Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोर्ट के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- यह धर्म का नहीं बल्कि चुनने की स्वतंत्रता का भी मुद्दा

कोर्ट के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- यह धर्म का नहीं बल्कि चुनने की स्वतंत्रता का भी मुद्दा

0
482

हिजाब विवाद पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा है कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है. इसलिए शिक्षण संस्थान इस तरह के पहनावे और हिजाब पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. कोर्ट का फैसला आने के बाद से राजनीतिक दल से जुड़े लोगों की इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने फैसले को निराशाजनक बताया है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने फैसला सामने आने पर कहा कि हिजाब पर जो फैसला कोर्ट ने कायम रखा है वो बहुत ही निराश करने वाला फैसला है. एक लड़की और एक महिला को ये भी अधिकार नहीं है कि वो क्या पहने और क्या नहीं पहने.

इसके अलावा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सड़कों पर किस तरह से मवाली उनके पीछे पड़ जाते हैं और वहां की सरकारें तमाशबीन बन जाती हैं. मैं समझती हूं कि ये बहुत गलत है हर इंसान, औरत और बच्ची को हक होना चाहिए कि वो क्या कपड़े पहने और क्या नहीं. इसका फैसला अदालतों के पास नहीं होना चाहिए.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि मैं समझती हूं कि एक तरफ तो हम बहुत बड़े दावे करते हैं औरतों के अधिकारों की कि उनको सशक्त बनाना है और दूसरी तरफ हम उनको ये भी हक नहीं देते हैं कि वो क्या पहने और क्या नहीं और अगर वो अपनी मर्जी के मुताबिक कपड़े पहनती हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/external-affairs-minister-jaishankar-indian-return-safely/