Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कश्मीर से मध्य प्रदेश तक हिजाब पहनने के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

कश्मीर से मध्य प्रदेश तक हिजाब पहनने के समर्थन में विरोध प्रदर्शन

0
420

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैल रहा है. मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर कॉलेज जाने से रोकने और लड़कियों के समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट फिलहाल हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है.

पिछले कुछ दिनों में कई हिजाब विरोधी प्रदर्शन हुए हैं. हिजाब के समर्थन में देश के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. AIMIM गुजरात यूनिट भी हिजाब के समर्थन में आज एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रही है.

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक निजी कॉलेज में हिजाब पहनकर लड़कियों ने फुटबॉल और क्रिकेट खेलकर विरोध किया. दिल्ली के शाहीन बाग में जिसे सीएए-एनआरसी विरोध के केंद्र बिंदु के रूप में जाना जाता है, वहां हिजाब पहने महिलाओं ने लड़कियों के समर्थन में एक मार्च का नेतृत्व किया.

गौरतलब है कि बीते दिनों कर्नाटक के उडुपी जिला के मणिपाल में मौजूद महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उस समय तनाव बढ़ गया था, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों ने हिजाब पहनी छात्रा का घेराव कर लिया और नारेबाजी करने लगे थे. इसके बाद कर्नाटक के हालात तनावपूर्ण बन गए थे. जिसकी वजह से सीएम बसवराज बोम्‍मई ने सभी स्कूल-कॉलेज को तीन दिन तक बंद रखने का निर्देश दिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/goa-prashant-kishor-company-police-raid/