Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिमाचल प्रदेश में भी लगा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घोषणा

हिमाचल प्रदेश में भी लगा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घोषणा

0
341

कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. राज्य में इससे पहले लॉकडाउन था. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसकी घोषणा की. सूबे में मंगलवार शाम 5 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

हिमाचल के सभी मंत्रियों को भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर कर्फ्यू की अनुपालना करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 500 को पार कर चुकी है और 10 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 101 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या 2 है. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/center-issued-advisory-to-states-transfer-money-from-dbt-to-laborers-account/